जमशेदपुर : साकची में गुरुद्वारा मैदान में 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को कीर्तन दरबार का आयोजन होगा। कीर्तन दरबार का आयोजन नानक सेवा दल की तरफ से किया जा जाएगा। साकची में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। आयोजकों ने बताया कि वह 24 साल से कीर्तन दरबार का आयोजन करते आ रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह 30 दिसंबर और 31 दिसंबर की रात को गुरुद्वारा मैदान आएं। खास तौर से 31 दिसंबर की रात कीर्तन सुनकर ही नया साल मनाएं। आयोजकों ने बताया कि कीर्तन दरबार में अमृतसर से मानसिंह आ रहे हैं। इसके अलावा, जगतार सिंह राजपुरा आदि भी आ रहे हैं। 31 दिसंबर को दोपहर में लंगर होगा।
jamshedpur, Jamshedpur: 30 दिसंबर और 31 दिसंबर को साकची में गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होगा कीर्तन दरबार+ वीडियो, Jamshesdpur News, Jamshesdpur Sikha Gurudwara News, Jharkhand News, Kirtan Darbar will be organized at Gurudwara ground in Sakchi on 30th and 31st December., Newsbee news, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार