न्यूज़ बी: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में एक ड्राइवर ने अपनी थार जीप नदी में उतार दी और नदी थार जीप के सहारे पार कर ली। हुआ यह कि लाहौल मनाली रोड पर जाम लगा था। इस पर ड्राइवर ने थार जीप नदी में उतारी और नदी को पार कर लिया। इस मामले में ड्राइवर पर कार्रवाई भी हुई है। लाहौल स्पीति जिले के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि नदी में चलने का वीडियो वायरल होने पर इसकी जांच कराई और मामला सही पाए जाने पर उस थार जीप का पता लगाया जो नदी में उतरी थी। इसके ड्राइवर पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना काटा गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि भविष्य में कोई ऐसा न कर सके। इसके अलावा जिस स्थान से यह थार जीप नदी में उतरी थी। वहां पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया है।