जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा में मंगलवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। वीर बाल दिवस के मौके पर संसद विद्युत वरण महतो साकची गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने वहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि सिखों के गुरु गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने अपने धर्म और समाज के लिए शहादत दी। उन्होंने कहा कि समाज उनकी शहादत को हमेशा याद करता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि इन साहबजादों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाए। इसी के सिलसिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सांसद विद्युत वरण महतो के अलावा सिख धर्म गुरुओं और बुद्धिजीवियों ने साहबजादों की शहादत का विस्तृत वर्णन भी किया। उन्होंने बताया कि हर साल 26 दिसंबर को सिखों के गुरु गुरु गोविंद सिंह के बेटों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को लेकर शहादत दिवस मनाया जाता है। इसे वीर बाल दिवस का नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि साहबज़ादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को मुगल सेना ने 26 दिसंबर को ही शहीद किया था। इसीलिए इस दिन शहादत दिवस मनाया जाता है।