जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 16 के पास साहा आकाश अपार्टमेंट के सामने जमीन कारोबारी सज्जाद उर्फ टांडा और पुलिस कर्मी रामदेव महतो की हत्या के आरोपी जमशेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जमशेद को पुलिस ने चेपा पुल के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि जमशेद चेपा पुल के पास मौजूद है। उसकी घेराबंदी कर ली गई और उसको गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी जमशेद को गुरुवार को जेल भेज दिया है। पुलिस अब मुख्य आरोपी राजू चौड़ा को रिमांड पर लेगी। इसकी तैयारी की जा रही है। राजू चौड़ा को रिमांड पर लेने की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हल्दिया की कोर्ट में अर्जी दे दी गई है। इस घटना के एक आरोपी मोइन अंसारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। जबकि कादिर और अरशद फरार चल रहे हैं। पुलिस ने अरशद के चेपा पुल के स्काई टच टावर में घर की कुर्की भी कर ली है।
., an accused of murder of land businessman and police personnel in Mango, and sent him to jail, Jamshedpur: मानगो में जमीन कारोबारी और पुलिस कर्मी की हत्या के एक आरोपी जमशेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, Jamshesdpur crime news, Mango Double Murder case, Mango News, Police, Police arrested Jamshed, police will take Raju Chauda on remand, राजू चौड़ा को रिमांड पर लेगी पुलिस