जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के एलबीएसएम कॉलेज की छात्रा माया हांसदा का मोबाइल छीनने के आरोपी यश शर्मा को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार का जेल भेज दिया है। यश शर्मा बागबेड़ा के हरहरगुट्टू का रहने वाला है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। गोलमुरी थाना पुलिस ने बताया कि माया हांसदा एलबीएसएम कॉलेज से सोमवार को अपने घर जा रही थी। तभी आरोपी यश शर्मा ने उसका मोबाइल छीना था।
Bagbeda crime news, Golmuri Crime, Golmuri Crime News, Jamshedpur: गोलमुरी थाना क्षेत्र के एलबीएसएम कॉलेज की छात्रा का मोबाइल छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, Jamshesdpur crime news, Jamshesdpur News, Jharkhand crime news, Jharkhand News, News, Newsbee news, Police arrested the accused who snatched the mobile phone of a student of LBSM College of Golmuri police station area and sent him to jail.