जमशेदपुर : मानसिक रूप से अपरिपक्व जमशेदपुर के रहने वाले आशुतोष पाणिग्रही ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है। उन्होंने 10 मिनट में 101 एडीशन साल्व किए हैं और 5 मिनट में 107 मल्टीप्लिकेशन के सवाल हल किए हैं। आशुतोष पाणिग्रही करनडीह स्थित इंडियन अबाकस के सदस्य हैं। आशुतोष पाणिग्रही अपने माता के साथ मंगलवार को डीसी ऑफिस पहुंचे और डीसी से मुलाकात कर उन्हें अपनी उपलब्धि के बारे में बताया। डीडीसी मनीष कुमार ने कहा कि आशुतोष पाणिग्रही ने अच्छी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। उनका आशीर्वाद है कि वह और भी अच्छा काम करें और राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करें।