जमशेदपुर : बिरसानगर में जगजीत सिंह उर्फ मुन्नू सिंह की 8 नवंबर को हत्या कर दी गई थी। यह घटना बिरसानगर के जोन नंबर 6 में घटी थी। जगजीत सिंह उर्फ मुन्नू सिंह के सर पर कुछ लोगों ने वार किया था। घायल जगजीत सिंह उर्फ मुन्नू सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतक के बड़े भाई अवतार सिंह उर्फ रवि सिंह के आवेदन पर पुलिस ने बिरसानगर जोन नंबर 6 के रहने वाले बबली सिंह और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पटमदा थाना क्षेत्र के जल्ला मेन रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज
पटमदा थाना क्षेत्र के जल्ला मेन रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की परिजन चित्रा भूमिज के आवेदन पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक पटमदा के लुआडीह गांव का रहने वाला था।
FIR registered in case of murder of a person in Birsanagar, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur : बिरसानगर में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में प्राथमिक की दर्ज, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़