न्यूज़ बी : ईरान मध्य पूर्व में अपनी ताकत बढ़ाने में जुट गया है। ईरान इसके लिए रूस से एस यू 35 फाइटर जेट खरीदने जा रहा है। ईरान के रक्षा सूत्रों का कहना है कि 70 एसयू 35 फाइटर जेट खरीदे जाएंगे। इसका ऑर्डर रूस को दे दिया गया है। डील फाइनल हो चुकी है। इसके अलावा, ईरानियन एमआईजी 29 फाइटर जेट को भी अपग्रेड किया जा रहा है। गौरतलब है कि ईरान ने फारस की खाड़ी की तरफ आ रहे हैं। ईरान ने अमेरिका के नौ सैनिक बेड़े की ड्रोन के जरिए निगरानी की और नौ सैनिक बेड़ा पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने कदम पीछे खींच ले। अमरीकी नौ सैनिकों से कहा गया कि फारस की खाड़ी की तरफ आना उसके लिए खतरनाक हो सकता है। इसके बाद अमेरिकी बेड़ा अपने कदम वापस खींचने पर मजबूर हो गया। ईरान ने इसका वीडियो जारी किया। इससे अमेरिका और यूरोपीय देश में खलबली मच गई है। इससे सबसे ज्यादा बेचैन इसराइल है। अमेरिका का यह नौ सैनिक बेड़ा अदन की खाड़ी में था। जिसे वहां से ओमान सागर के रास्ते फारस की खाड़ी की तरफ ले जाया जा रहा था।
American Army, Hamas, In Jamshedpur Jharkhand, Iran is busy increasing its power in the Middle East, Iran News, Israel, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, News Bee news, Palestine, will buy 70 AU 35 fighter aircraft from Russia., मध्य पूर्व में अपनी ताकत बढ़ाने में जुटा ईरान, रूस से खरीदेगा 70 एययू 35 फाइटर एयरक्राफ्ट