जमशेदपुर : जुगसलाई में गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती की रहने वाली एक किन्नर मिली किन्नर पर जानलेवा हमला हुआ है। मिली किन्नर ने बताया कि वह ऑटो से कांड्रा जा रही थी। जब उसकी ऑटो जुगसलाई पहुंची तो बाइक पर सवार दो युवक आए और उसकी साड़ी खींची। बाद में आगे जाकर ऑटो रुकवा ली और मिली किन्नर के साथ मारपीट की। उस पर जानलेवा हमला भी किया। मिली किन्नर ने शोर मचाया तो दोनों युवक फरार हो गए। मंगलवार को मिली किन्नर ने जुगसलाई थाने में इस मामले की शिकायत की है। मिली किन्नर ने पुलिस को बताया कि शकील नायक के गिरोह से उसका झगड़ा चल रहा है। उसे शक है कि दोनों हमलावर शकील नायक गिरोह के ही थे। इनमें से एक शकील नायक का भाई सत्येंद्र था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एमजीएम अस्पताल में मिली किन्नर का इलाज हुआ। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी के पास मिली किन्नर और शकील नायक किन्नर के किन्नरों के बीच नेग को लेकर मारपीट भी हुई थी।
complaint in the police station, Deadly attack on a eunuch resident of Namda Basti in Jugsalai, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: किन्नरों में गैंगवार, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जुगसलाई में नामदा बस्ती की किन्नर पर जानलेवा हमला