जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 में एक घर में काम के दौरान एक राज मिस्त्री सादिक शेख को करंट लग गया। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार की है। परिजन सादिक शेख को लेकर मौत की पुष्टि करने एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि कर दी। सादिक की पत्नी रीना ने बताया कि वह छत पर काम कर रहा था। वहां उसने एक राड उठाया। राड बिजली के तार से छू गया और इसी के चलते करंट लगने से उसकी मौत हुई है। सादिक शेख पटमदा के बोंटा गांव का रहने वाला है। सादिक शेख की पत्नी रीना भी मजदूरी कर रही थी, जब यह घटना घटी।
A mechanic got electrocuted while working in a house in Shankosain Road No. 5, died., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: उलीडीह के शंकोसाईं रोड नंबर 5 में एक घर में काम करने के दौरान मिस्त्री को लगा करंट, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Ulidih, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, हो गई मौत