न्यूज़ बी : गजा में हमास ने इसराइल पर भीषण हमला किया है। हमास ने इसका वीडियो भी जारी किया है। हमास के फाइटर इसराइली टैंक और अन्य सैनिक वाहन पर हमला करते देखे जा सकते हैं। इसके अलावा इसराइली सैनिकों के एक गेदरिंग पर भी हमास का हमला हुआ है। इस हमले में इसराइल के कई सैन्य वाहन और टैंक तबाह कर दिए गए हैं। जान का कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी इसराइल की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। गौरतलब है कि सात अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले के बाद से इसराइल गजा पर हवाई हमले कर रहा है। इसराइल ने लोगों के घरों के अलावा अस्पतालों और शरणार्थी कैंपों पर भी बम बरसाए हैं। इनमें मरने वालों की संख्या 14 हजार से अधिक हो गई है। इनमें महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक है। हालांकि, कतर की मध्यस्थता से दोहा में इसराइल और हमास के बीच एक डील हुई है, जिसे इसराइल की वार कैबिनेट ने बुधवार को मंजूरी दे दी है। इसके तहत, हमास इसराइल के 50 बंधकों को छोड़ेगा। इसके बदले में इसराइल 150 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इस दौरान चार दिन तक युद्ध विराम रहेगा। ये युद्ध विराम गुरुवार को सुबह 10 बजे से लागू हो जाएगा।