जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस एरिया में डकैती की योजना बना रहे 6 डकैतों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह डकैत पुलिस की वर्दी में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने जिन डकैतों को गिरफ्तार किया है उनमें एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी का रहने वाला रमेश महतो, रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के तंजू इमली के पेड़ के पास का रहने वाला मनीष सिंह, रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के देवगाज बीज टोला का रहने वाला महेश सिंह मुंडा, नामकुम के तंजू का रहने वाला अमृतलाल सिंह, सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के रेडियो मैदान का रहने वाला प्रभास मुखर्जी और बिरसानगर थाना क्षेत्र के लूपुंगडीह का रहने वाला बबलु लोहार शामिल हैं। इन सभी बदमाशों को सोमवार को बिष्टुपुर थाने में पत्रकारों के सामने पेश किया गया। एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इनके पास से एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी, मनीष सिंह के पास से एक देशी पिस्तौल, महेश सिंह मुंडा के पास से एक कारतूस, अमृतलाल सिंह के पास से एक कारतूस, पुलिस की वर्दी का दो कपड़ा और सात मोबाइल बरामद किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की जुबली पार्क में कुछ डकैत बैठे हुए हैं और वह सर्किट हाउस एरिया में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं। इस पर एक टीम बनाई गई और बिष्टुपुर थाना पुलिस ने जुबली पार्क में छापामारी की। पुलिस को देखते हुए डकैत भागने लगे। यहां से पुलिस ने रमेश महतो, मनीष सिंह, महेश सिंह मुंडा, अमृत लाल सिंह और प्रभास मुखर्जी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि यह लोग पुलिस की वर्दी में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। इन्होंने बताया कि बिरसानगर का बबलु लोहार भी इनके साथ है। इस पर छापामारी कर बबलु लोहार को भी गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
arrested from Jubilee Park., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur crime, Jamshedpur Crime: सर्किट हाउस एरिया में पुलिस की वर्दी में डकैती डालने की योजना बना रहे 6 डकैतों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police arrested 6 dacoits who were planning to commit robbery in police uniform in Circuit House area, जमशेदपुर अपराध समाचार, जमशेदपुर न्यूज़, जुबली पार्क से हुई गिरफ्तारी