जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बोयपाईससांग के पास जंगल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में एक ग्रामीण मधु तैसुम गंभीर रूप से घायल हो गया। मधु तैसुम जब लकड़ी चुनने जंगल में जा रहा था तब उसकी साइकिल आईईडी बम के ऊपर चढ़ गई और ब्लास्ट हो गया। यह बम नक्सलियों ने जमीन के अंदर प्लांट किए इस विस्फोट में मधु तैसुम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना होते ही मधु तैसुम के साथी घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए हाथीबुरु कैंप ले जाया गया। जहां उसका प्राथमिक इलाज हुआ। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताते हैं कि सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सली जमीन के अंदर आईईडी बम प्लांट कर देते हैं। यह ग्रामीण इसी बम का शिकार हुआ है।
Chaibasa, Chaibasa news, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, One villager injured in IED blast in Goilkera, West Singhbhoom News, जमशेदपुर न्यूज़, पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा में आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण घायल