जमशेदपुर : तामोलिया के गोविंद विद्यालय में मंगलवार को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के मौके पर बाल दिवस मनाया गया। इस बाल दिवस के मुख्य अतिथि चांडिल के बिजली विभाग के अधिकारी लाल जी महतो थे। बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने स्कूल में स्वादिष्ट और चटपटे व्यंजनों के स्तर लगे सभी अतिथियों ने इसका जायका लिया। मेले का उद्घाटन बिजली विभाग के अधिकारी लाल जी महतो ने किया। विशिष्ट अधिकारी के तौर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान और मोइनुद्दीन अंसारी मौजूद थे। बच्चों ने बाल मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। इस मौके पर विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्य कृष्णा मोदक के अलावा नौशाद, रजिया, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, मोहम्मद इरफान, अशोक कुंभकार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा अंबरीन खान ने किया। स्वागत भाषण माहिरा बिलाल ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन टीचर शगुफ्ता नाजनीन ने किया।
children set up food stalls., Children's Day was celebrated with great pomp in Govind Vidyalaya, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, Tamoliya, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, तामोलिया के गोविंद विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने लगाए खाने-पीने के स्टॉल
ремонт телефонов в москве