जमशेदपुर : सीताराम डेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा में पटाखा फटने से दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इन बच्चों के नाम जय चंद्रा और आइस चंद्रा हैं। इनकी उम्र 10 साल के आसपास बताई जा रही है। दोनों बच्चों की मां ने बताया कि दीपावली को लेकर दोनों बच्चे पटाखे दाग रहे थे। एक पटाखे में आग लगाकर दोनों बच्चे वहीं खड़े हो गए। वह समझ नहीं पाए और अचानक पटाखा जोर से दग गया। दोनों बच्चों के चेहरे बुरी तरह झुलस गए हैं। चेहरे बारूद से काले हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बस्तीवासी दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों बच्चों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की घटनास्थल से दूर खड़े दो बच्चे भी बेहद मामूली तौर से झुलसे हैं। लेकिन, उनका घर पर ही इलाज किया गया।
admitted to MGM Hospital., Cracker blast, Deepawali, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur Diwali-, Jamshesdpur News, Jamshesdpur: सीतारामडेरा के भालूबासा में पटाखा फटने से दो बच्चे गंभीर रूप से झुलसे, Jharkhand News, News Bee news, Two children seriously burnt due to firecracker explosion in Bhaalubasa of Sitaram Dera police station area, एमजीएम अस्पताल में भर्ती, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़