जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह चौक के पास मंगलवार की रात पुलिस का बोर्ड लगी तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन बाइक और एक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बोलोरो नाली में जा घुसी। इस सड़क हादसे में भालूबासा के रहने वाले अचल कुमार, शुभम सिंह, मनोज राय और अरविंद शर्मा घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां से दो की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर टीएमएच गए। टीएमएच में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना होने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए और बोलेरो चालक को जीप से निकालकर जमकर पीटा। बोलेरो चालक चंदन विश्वकर्मा को भी घटना में चोट आई थी। उसने बताया कि वह जैप सिक्स परिसर से बोलेरो लेकर खाना खाने घर जा रहा था तभी यह दुर्घटना घटी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जीप चालक नशे में था। इसी के चलते यह हादसा हुआ है। घायल होने वाले अचल कुमार ने बताया कि वह अपने साथी शुभम के साथ मानगो से भालूबासा स्थित अपने घर जा रहा था तभी लकड़ी की टाल की तरफ से बोलोरो गाड़ी काफी तेज रफ्तार से आई और उन्हें टक्कर मार दी। घटनास्थल पर पहुंची सीतारामडेरा थाना पुलिस बोलोरो गाड़ी को थाने ले जा रही थी। लेकिन तभी झामुमो नेता दुलाल भुइयां घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने गाड़ी को थाने ले जाने से रोक दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
A speeding Bolero hits three bikes and a scooter near Bhuiyandih Chowk of Sitaramdera, commotion, four people injured, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Crime: सीतारामडेरा के भुइयांडीह चौक के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने तीन बाइक व स्कूटी को मारी टक्कर, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police Jeep, Road accident in Bhuiyandih, एमजीएम में भर्ती, चार लोग घायल, जमशेदपुर न्यूज़, हुआ हंगामा