जमशेदपुर : जमशेदपुर में शनिवार को डीआइजी अजय लिंडा ने होटल गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम ऐप लांच किया है। ये लांचिंग प्रोग्राम शनिवार को बिष्टुपुर में होटल सोनेट में हुआ। इस ऐप का साफ्टवेयर रांची के राज्य राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ( एनआइसी) ने बनाया है। एनआइसी के अधिकारी ने बताया कि ये साफ्टवेयर मुफ्त काम करेगा। शहर के सभी होटलों को इस सिस्टम में रजिस्टर्ड कराना होगा। सभी थानों में इस ऐप का लागिन और पासवर्ड दिया जाएगा। होटल रजिस्ट्रेशन की रिक्वेस्ट साफ्टवेयर में डालेगा तो संबंधित थाने का प्रभारी इसे अप्रूव करेगा। इसके बाद होटल इस ऐप में अपने गेस्ट का विवरण डाल सकेगा। इससे होटलों के लिए गेस्ट वेरिफिकेशन आसान हो जाएगा। पुलिस के लिए किसी भी मामले की जांच में अब आसानी होगी। पहले इस जांच में दिक्कत होती थी। पुलिस होटल में जांच करने पहुंचती थी तो कई महीने पहले के गेस्ट का विवरण लेने में परेशानी होती थी। मगर, अब ऐसा नहीं होगा। पुलिस थाने से ही कभी भी किसी भी महीने में होटल में आए गेस्ट का विवरण पुलिस आन लाइन निकाल सकेगी। डीआइजी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को इस साफ्टवेयर की निगरानी का ऐक्सेस दिया गया है। डेस्कटॉप साफ्टवेयर के अलावा इसका मोबाइल ऐप भी बनाया गया है। इससे छोटे होटलों और लाज मालिकों को काफी आसानी हो जाएगी। इस साफ्टवेयर की लांचिंग के मौके पर डीआइजी अजय लिंडा ने कहा कि इस गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम साफ्टवेयर बनाने के लिए एसएसपी किशोर कौशल और एनआइसी की टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में क्रिमिनल्स भी हाईटेक हो गए हैं। इसलिए पुलिस को भी इस तरह की तकनीक विकसित करनी होगी जो इन्क्वायरी में मदद करेगी। अब पुलिस को टेक्निकल सपोर्ट चाहिए। डीआईजी ने कहा कि अब जमशेदपुर में चोरी और सेंधमारी की घटनाओं में कमी आई है। एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इस साफ्टवेयर से पुलिस को केस की जांच में आसानी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साफ्टवेयर से होटल के कर्मचारियों को अवगत कराने के लिए साकची और बिष्टुपुर में भी वर्कशॉप आयोजित की जाएगी।
Bistupur, DIG launches Hotel Guest Verification System App in Jamshedpur, Hotel Sonnet bistupur, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur Hotel Verification System: जमशेदपुर में होटल गेस्ट वेरिफिकेशन सिस्टम ऐप डीआइजी ने किया लांच, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, program held at Hotel Sonet, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर के होटल सोनेट में हुआ प्रोग्राम