जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के तिरुलडीह में रविवार को अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। इस सड़क हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए जमशेदपुर लाकर साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को अस्पताल में युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को अस्पताल बुलाया और लिखा पढ़ी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई गणेश सरदार ने बताया कि उनका भाई सुखलाल सरदार हाता जाने की बात कह कर निकाला था। वह हाता जा रहा था, तभी हादसा हुआ।
Bike rider injured in collision with unknown vehicle in Tiruldih dies in MGM Hospital, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, sakchi, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, तिरुलडीह में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बाइक सवार ने साकची के एमजीएम अस्पताल में तोड़ा दम