जमशेदपुर : मानगो थाना पुलिस ने कुमरुम बस्ती शारदा सिटी के पास ब्राउन शुगर बेच रहे दो युवकों शंकर साहू और तारिणी सिंह उर्फ राजा सिंह उर्फ राजा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शंकर साहू मानगो के एनएच 33 स्थित हुंडई शोरूम के पास का रहने वाला है। जबकि, तरनी सिंह कुंवर बस्ती का रहने वाला है। इन दोनों के पास से पुलिस ने 15 पुड़िया ब्राउन शुगर और 1650 रुपए बरामद किए हैं। एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग कउमरुम बस्ती में शारदा सिटी के पीछे बहादुर कालिंदी के घर के पास ब्राउन शुगर बेच रहे हैं। इसी पर पुलिस ने कार्रवाई की और दोनों को जेल भेजा।
Brown sugar Mango, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur crime, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Mango crime, Mango police station arrested two youths who were selling brown sugar near Sharda City of Kumrum Basti and sent them to jail., News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो थाना पुलिस कुमरुम बस्ती के शारदा सिटी के पास से ब्राउन शुगर बेच रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल