जमशेदपुर : दुर्गा पूजा के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले बाइक सवारों पर ट्रैफिक पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है। 106 बाइक सवारों से 2 लाख 62 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। 37 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बुधवार को बताया कि रैश ड्राइविंग करने वाले 40 बाइक चालकों को पकड़ा गया और 51000 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। मोडिफाइड साइलेंसर का यूज करने वाले 60 मोटरसाइकिल चालकों को पकड़ा गया है। 18 बाइक सवारों के खिलाफ अदालत में अभियोजन प्रस्ताव भेजा गया है और उनसे 1 लाख 77 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। एक मोटरसाइकिल सवार को प्रेशर हार्न का प्रयोग करने पर पकड़ा गया और उससे ₹2000 का जुर्माना वसूला गया। जबकि, शराब पीकर बाइक चलाने वाले पांच लोगों को पकड़ कर उससे ₹12000 की जुर्माना की वसूली की गई है और चार लोगों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया गया है।
37 motorcycles seized., 37 मोटरसाइकिल जब्त, action was taken against 106 bike riders in Lohanagari, During Durga Puja, fine of Rs 262500 was collected, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur Durga Pooja: दुर्गा पूजा के दौरान लौहनगरी में 106 बाइक सवारों पर कार्रवाई कर वसूला 262500 रुपए जुर्माना, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़