जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर गुरुवार को बिजली विभाग ने जवाहर नगर में जर्जर पोल हटाकर नए पोल लगाए हैं। यहां जर्जर पोल से खतरा लोगों पर मंडरा रहा था। तार नीचे लटक रहे थे। इसकी शिकायत लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान से की थी। मौलाना अंसार खान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भी हैं। मौलाना अंसार खान ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की और उसके बाद जवाहर नगर रोड नंबर 6 में नाले के पास नया बिजली का पोल लगाया गया।

इसी तरह जवाहर नगर रोड नंबर 13 में अल हयात कॉलोनी में भी नया पोल लगाया गया है। झुके तारों को बदलकर नए तार भी लगाए गए। विभाग के जेई अमीर हम्ज़ा ने अपनी देखरेख में ठेकेदार के साथ मौके पर पहुंच कर खंबे लगवाए। इस मौके पर मोहम्मद नवाबुल्लाह, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद शफातुल्लाह, सैयद वकास अल्लाह, हाजी वकील अनवर हुसैन, अब्दुल्ला, मोहम्मद उमर, मोहम्मद मुन्ना, मोहम्मद आदि मौजूद थे।