जमशेदपुर : एग्रिको में पथ परिवहन विभाग के बस डिपो में बुधवार को आग लग गई। यह आग बुधवार को सुबह लगी। सुबह लोग उठे तो देखा कि एग्रिको परिसर धू-धू कर जल रहा है। लोगों ने मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी एग्रीको ट्रांसपोर्ट परिसर पहुंच गई। आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि पथ परिवहन विभाग का यह बस डिपो कई साल से बंद पड़ा हुआ है। लोगों को आशंका है कि डिपो में चोरी करने चोर घुसे थे और उन्हीं की वजह से यह आग लगी है।
Fire broke out in the transport complex of the Road Transport Department in Agrico, fire engines are busy in extinguishing it., Fire in transport bus depot., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एग्रिको में पथ परिवहन विभाग के ट्रांसपोर्ट परिसर में लगी आग, जमशेदपुर न्यूज़, बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां