जमशेदपुर: कांड्रा में ट्यूशन पढ़ने जा रही गिद्दीबेड़ा की रहने वाली छात्रा सुनीता मार्डी को रविवार को हाईवा ने टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में सुनीता मार्डी गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन फानन उसे जमशेदपुर में साकची के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है। गौरतलब है कि इन दिनों सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम में सड़क हादसे बड़े पैमाने पर हो रहे हैं। सड़क हादसों पर लगाम नहीं लगाई जा सकी है। क्योंकि, ड्राइवर बेपरवाह होकर गाड़ी चला रहे हैं। इन पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है। इसी के चलते हादसे हो रहे हैं।
declared dead in MGM Hospital, Haiwa hits a student going for tuition in Kandra, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, sakchi, कांड्रा में हाईवा ने ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को मारी टक्कर, जमशेदपुर न्यूज़, साकची के एमजीएम अस्पताल में घोषित किया मृत