जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में सोमवार को एक युवक के तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा था। इसकी शिकायत लोगों ने फोन करके उलीडीह थाना प्रभारी सोनू कुमार को दी। इसके बाद सोनू कुमार ने घटना से आला अधिकारियों को अवगत कराया। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर छापामारी टीम गठित की गई और राजेंद्र नगर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने बदमाश वरुण पाल को गिरफ्तार कर लिया। वरुण पाल उलीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर आशा पैलेस के पास का रहने वाला है। उसके पास से तमंचा बरामद हो गया है। पुलिस ने बताया कि वरुण पाल किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से तमंचा लेकर टहल रहा था। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद वरुण पाल को जेल भेज दिया है।
jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, sent him to jail., Ulidih police station caught the criminal who was threatening people with weapons from Rajendra Nagar, उलीडीह थाना पुलिस ने हथियार लेकर लोगों को धमका रहे बदमाश को राजेंद्र नगर से दबोचा, जमशेदपुर न्यूज़, भेजा जेल