जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर रविवार को कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने जवाहर नगर की रोड नंबर 16 स्थित कुटकुट डूंगरी बस्ती पहुंचे। यहां सेंट एंथोनी चर्च के पास एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बस्ती वासियों ने अपनी समस्याएं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान को बताईं। इसके बाद मौलाना अंसार खान ने बस्ती वासियों के साथ एक सर्वे किया। इसमें नाली और बिजली आदि की समस्याएं उन्होंने देखीं। सर्वे में पता चला कि इलाके में बिजली के पोल गाड़ दिए गए हैं। लेकिन, इसमें तार नहीं खींचा गया है। नालियां नहीं बनी हैं। इससे बारिश में रास्ते और घरों में पानी भर जाता है। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान ने कहा कि वह सारी समस्याओं से स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता को अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो में काफी नालियां बनवाई हैं। इस इलाके की नालियां भी बनाई जाएंगी। सर्वे के मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के साथ बस्ती के आनंद एक्का, श्यामलाल, अनीता, जेम्स मालवा, अलका, रजत मुंडू, मंगल, रंजन कुजूर, निम्न पोपो, सुनीता एक्का, सुंदर, सरिता एक्का आदि मौजूद थे।
District Vice President of Congress held a meeting in Jawahar Nagar Road No. 16 and Road No. 6, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, On the instructions of the Health Minister, surveyed the problems., जमशेदपुर न्यूज़, समस्याओं का किया सर्वे, स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर जवाहर नगर रोड नंबर 16 और रोड नंबर 6 में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने की मीटिंग