जमशेदपुर : बिष्टुपुर मेन रोड स्थित कैफे कॉफी डे को गुरुवार को सील कर दिया गया। कैफे काफी डे को चलाने वाली कंपनी अमाल्गामेटेड बिन काफी ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड ने दुकान के मालिक को 5 साल से किराया नहीं दिया था। किराया 5 लाख 54 हजार रुपए हो गया था। इस पर दुकान के मालिक भुवनेश्वरी स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के केतन अडेसरा ने कैफे काफी डे को चलाने वाली कंपनी पर मनी रिकवरी सूट दायर किया था। इसका फैसला आया। कोर्ट ने कैफे काफी डे को सील करने का आदेश दिया था। इसी के तहत गुरुवार को कैफे काफी डे को सील कर दिया गया है।
5 साल से नहीं दिया था मालिक को किराया, Bistupur, Bistupur's Cafe Coffee Day was sealed on the orders of the court, Cafe coffee day, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, Rent was not paid to the owner for 5 years, एमजीएम में भर्ती, कोर्ट के आदेश पर संपति जब्त कर बिष्टुपुर का कैफे काफी डे सील, जमशेदपुर न्यूज़