मुंबई: महाराष्ट्र के वाशिम जिले के गांव में एक अजीबो गरीब वाकया हुआ है। यहां भैंस के द्वारा सोने का मंगलसूत्र खाने की घटना सामने आई है। गांव की एक भैंस 25 ग्राम का मंगलसूत्र निगल गई है। मंगलसूत्र जब नहीं मिला तो लोगों को शक हुआ कि कहीं भैंस तो इसे नहीं हजम कर गई। इसके बाद भैंस को मेटल डिटेक्टर से गुजरा गया। इस पर पता चला की भैंस के पेट में कोई धातु है। इसके बाद भैंस का ऑपरेशन किया गया। वाशिम जिले के पशु चिकित्सा चिकित्सा अधिकारी बालासाहेब कौंदाने ने बताया कि भैंस का 2 घंटे तक ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उसके पेट से मंगलसूत्र निकाला गया। भैंस को पेट में 65 टांके लगे हैं।
a buffalo swallowed 25 grams of Mangalsutra, In a village in Washim district of Maharashtra, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the ground slipped under the feet of the people, then after knowing what happened, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, फिर जो हुआ जानकर सरक गई लोगों के पैर तले जमीन, महाराष्ट्र के वाशिम जिले के गांव में भैंस निगल गई 25 ग्राम का मंगलसूत्र