जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के जनता बस्ती में एक युवक ने ओला चालक पर अस्तुरा से वार कर उसके पास रखा ₹1600 मोबाइल, पर्स और उसका ओला वाहन लूट लिया था। चालक की गर्दन में जख्म आया था। चालक ने एमजीएम अस्पताल में अपना इलाज कराने के बाद सोनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि इस घटना को सोनारी के परदेसीपाड़ा के रहने वाले हरप्रीत सिंह ने अंजाम दिया है। इसके बाद पुलिस ने हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को ऋषभ गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हरप्रीत सिंह को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने लूटी गई मारुति सुजुकी आल्टो कार, ओप्पो कंपनी का मोबाइल, काला रंग का पर्स में मौजूद 140 रुपए, उस्तरा और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार की है। हरप्रीत ने बिष्टुपुर के लीगल गोल चक्कर से सोनारी एयरोड्रम के लिए ओला बुक की थी। एयरो ड्रम पहुंचने के बाद उसने जनता बस्ती चलने का आग्रह किया था। ओला ड्राइवर जब उसे जनता बस्ती लेकर पहुंचा तो वहीं उस पर हमला कर लूटपाट की थी।
.सोनारी थाना पुलिस ने ओला चालक को अस्तुरा मारकर₹1600, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, mobile and Ola vehicle and sent him to jail, News Bee news, Sonari Ola car loot cand, Sonari police station arrested the accused of beating Ola driver and looting ₹1600, ओला कार लूट कांड, जमशेदपुर न्यूज़, मोबाइल व कार लूटने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर भेजा जेल, सोनारी ओला कार लूट कांड