जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस ने छिनताई की तीन घटनाओं का खुलासा किया है। इन तीनों मामलों में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ग्रामीण एसपी ने शनिवार को एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी की रहने वाली मनोरमा देवी की सोने की चेन बदमाशों ने छीन ली थी। जांच में पता चला कि इस घटना को दुबराज किस्कू नामक अपराधी ने अंजाम दिया है। दुबराज किस्कू ने बताया कि उसने सुखलाल मुंडा को छिपाने के लिए चेन दिया। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दो चेन बरामद हो गई है। छापामारी के दौरान यहां से रवि तनसाई नामक बदमाश भी गिरफ्तार हुआ था। इसके पास से पुलिस ने कारतूस बरामद किए थे। रवि तानसाई को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। दूसरी घटना में परसुडीह में बदमाशों ने जयंती देवी की सोने की चेन छीन ली थी। इस मामले में भी दुबराज किस्कू इंवॉल्व था। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क से सफेद रंग की स्कूटी चोरी के मामले में पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बिरसानगर जोन नंबर 6 के रहने वाले ऋषि दलाई और जोन नंबर पांच के रहने वाले गौरव मुखी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सफेद रंग की स्कूटी और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें – मानगो के आजाद नगर रोड नंबर 1 की रहने वाली महिला को ससुराल वालों ने मारपीट कर निकाला, एसएसपी से शिकायत
arrested four miscreants and sent them to jail., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur police revealed the incidents of snatching, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, चार बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर पुलिस ने बागबेड़ा, परसुडीह और बिष्टुपुर में छिनताई व चोरी की घटनाओं का किया खुलासा
Pingback : ईद मिलादुन्नबी पर रंग बिरंगी बिजली की रोशनी से जगमगाएंगे मदरसे व मस्जिदें, तैयारी को लेकर धतकीडी
Pingback : बिष्टुपुर के रामदास भट्टा में मोबाइल चोरी करने के शक में दोस्त को गोली मार कर उतारा मौत के घाट – Ne
Pingback : उत्पाद विभाग की टीम ने पोटका थाना क्षेत्र के साहूपाड़ा में पकड़ी अवैध विदेशी शराब बनाने की फैक्ट