जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी के संवेदक ठेकेदार गोल्ड लाइन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी प्रेम कुमार चौधरी को संपूर्ण ग्रेच्युटी नहीं मिली है। संपूर्ण ग्रेच्युटी भुगतान की मांग को लेकर मामले की शिकायत सीताराम डेरा स्थित डेप्युटी लेबर कमिश्नर के यहां शिकायत की गई थी। इस मामले में डिप्टी लेबर कमिश्नर के यहां मंगलवार को त्रिपक्षीय वार्ता की गई। ठेका कंपनी प्रबंधन ने बैठक में बताया कि प्रेम कुमार चौधरी कंपनी में साल 2018 से ही कार्यरत हैं। जबकि, प्रेम कुमार चौधरी का कहना है कि वह साल 2015 से कार्यरत है और उनके पास साल 2015 का गेट पास भी मौजूद है। इस बैठक में कंपनी प्रबंधन को निर्देशित किया गया है कि वह अगली तारीख पर सभी दस्तावेज लेकर आएं।
Employees of Tata Motors Company's sensor Gold Line Private Limited did not receive full gratuity, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, tripartite talks in Sitaram Dera, जमशेदपुर न्यूज़, टाटा मोटर्स कंपनी के संवेदक गोल्ड लाइन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों को नहीं मिली संपूर्ण ग्रेच्युटी