जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन से सोमवार को संसद विद्युत वरण महतो ने टाटा आरा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन पहले टाटा से दानापुर तक जाती थी। लेकिन, आज सोमवार से यह ट्रेन आरा तक जाएगी। इस ट्रेन का रेलवे ने विस्तार कर दिया है। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने जब संसद विद्युत वरण महतो रेलवे स्टेशन पहुंचे तो रेलवे के अधिकारियों ने उन्हें पौधा भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद सांसद ने टाटा आरा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और उसे रवाना किया। सांसद ने बताया कि वह टाटा दानापुर ट्रेन का विस्तार करने के लिए प्रयासरत थे। रेल मंत्री से बात हुई थी। उन्होंने टाटा दानापुर ट्रेन को आरा तक विस्तार देने पर रेल मंत्री का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि आरा जंक्शन पर ट्रेन की वॉशिंग से लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि साउथ बिहार एक्सप्रेस टाटा से राजेंद्र नगर तक जाती है। इस ट्रेन को बक्सर तक विस्तार देने का प्रयास किया जा रहा है। बिलासपुर पटना साप्ताहिक ट्रेन टाटानगर से होकर चलती है। इसको भी विस्तार देने की कोशिश हो रही है।
इसे भी पढ़ें – 11 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति का बिष्टुपुर स्थित फिल्टर प्लांट, जल पुरुष सुबोध झा ने दी जानकारी
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, MP Vidyut Varan Mahato flagged off Tata Ara train from Tatanagar Railway Station., News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, सांसद विद्युत वरण महतो ने टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा आरा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना