स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने धतकीडीह में खुदरा मछली बाजार का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन उन्होंने रविवार को किया। इस बाजार का निर्माण केंद्र की योजना ब्लू रिवॉल्यूशन के तहत 2 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इस बाजार में 20 स्टॉल बनाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि खुदरा मछली बाजार का निर्माण होने से अब विक्रेताओं को दुकान लगाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बाजार में हाइजीनिक कंडीशन में ताजा मछलियां ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को दुकानें आवंटित की गई हैं, वह बाजार को साफ सुथरा रखेंगे। ऐसी उन्हें उम्मीद है। इस मौके पर मत्स्य मित्र प्रधान चंद्र महतो, नमिता मोहंती, यदुनाथ सोरेन और रवि लाल भुइयां को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। उद्घाटन के मौके पर जिला पशुपालन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, जिला मत्स्य अधिकारी अलका पन्ना, जिला कृषि अधिकारी मिथिलेश कालिंदी, मत्स्य प्रसार अधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।