जमशेदपुर : खास महल में मंगलवार को भूमि संरक्षण विभाग की योजना के तहत कृषि यंत्र का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और पोटका के विधायक संजीव सरदार को बुलाया गया था। इन दोनों विधायकों ने कृषि यंत्रों का वितरण किया। 7 महिला समूहों व दो लैंपस को मिनी ट्रैक्टर और दो छोटे व सीमांत किसानों को पावर टिलर दिया गया। इसके अलावा पावर टिलर के सहायक यंत्र और दो पंपसेट भी किसानों को दिए गए। जिन लैंपस को मिनी ट्रैक्टर दिया गया, उनमें गोलमुरी प्रखंड के हलुदबनी लैंपस और मुसाबनी के पश्चिम बादिया लैंपस शामिल हैं। कार्यक्रम में जिला भूमि संरक्षण अधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी, भूमि संरक्षण अधिकारी गोलमुरी प्रखंड रियाज अंसारी, भूमि संरक्षण अधिकारी घाटशिला प्रखंड रविकांत रजक और जिला उद्यान अधिकारी अनिमा लकड़ा मौजूद थे।