जमशेदपुर : टाटा कमिंस प्रबंधन ने कर्मचारियों के साथ एक वेतन समझौता किया है। इस वेतन समझौते को अवैध बताया जा रहा है। कर्मचारी और मजदूर इस वेतन समझौते के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने एसडीओ धालभूम पीयूष कुमार सिन्हा को पत्र लिखकर इस वेतन समझौते के खिलाफ प्रदर्शन की अनुमति मांगी है। सूत्र बताते हैं कि उन्हें यह अनुमति मिल गई है। इसके बाद 25 अगस्त को दोपहर 12:00 से शाम 5:00 तक टेल्को में टाटा कमिंस गेट पर इस वेतन समझौते के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन के पूर्व महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले ही राज्य सरकार को पत्र लिखकर इस वेतन समझौते के बारे में जानकारी दे दी है और बताया है कि यह वेतन समझौता अवैध है। इसे अमान्य किया जाए। उन्होंने कहा कि यह एक गैर कानूनी समझौता है, जिससे कर्मचारियों के अधिकारों को रौंदा जा रहा है। जिन लोगों को इस तरह का समझौता साइन करने का अधिकार नहीं है उनसे यह समझौता कर मजदूरों पर इसे थोपा जा रहा है। यह समझौता घ
गैर कानूनी है और मजदूर इसे मानने के लिए बाध्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस समझौते को खत्म करने की कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही है।
इसे भी पढ़ें – सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम मंदिर में रही जलाभिषेक यात्रा की धूम, शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, There will be a demonstration at the company gate on August 25 against the alleged wage settlement in Tata Cummins, जमशेदपुर न्यूज़, टाटा कमिंस में हुए कथित वेतन समझौते के खिलाफ 25 अगस्त को कंपनी गेट पर होगा प्रदर्शन
Pingback : किसी प्रोडक्ट या कंपनी की सफलता में डेटा एनालिटिक्स की है अहम भूमिका : सयानदेब बनर्जी – News Bee
Pingback : अवैध वेतन समझौते के खिलाफ 25 अगस्त को टेल्को के टाटा कमिंस में होगी गेट मीटिंग, यूनियन नेताओं ने लि