जमशेदपुर : साकची स्थित एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात एक महिला डॉक्टर पर मंगलवार को पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस से बदतमीजी करने का आरोप लगा है। पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस आजसू पार्टी के एक कार्यकर्ता को देखने इमरजेंसी वार्ड पहुंचे थे और उन्होंने डॉक्टर से अनुरोध किया कि इस मरीज का बेहतर इलाज करें। इसके अलावा कई मरीजों के परिजनों ने भी डॉक्टर की शिकायत की और कहा कि मरीजों का इमरजेंसी में सही तरीके से इलाज नहीं होता। डॉक्टर उनकी नहीं सुनते। इस पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने महिला डॉक्टर से सभी का अच्छा इलाज करने को कहा। पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस का आरोप है कि इस पर महिला डॉक्टर भड़क गई और कहने लगीं कि उन्हें ड्यूटी मत समझाइए। इसे लेकर एमजीएम अस्पताल में हंगामा हुआ। इसकी जानकारी मिलने पर तमाम आजसू कार्यकर्ता एमजीएम अस्पताल पहुंचे। राम चंद्र सहिस ने सबको शांत किया और मामले की शिकायत एमजीएम अस्पताल के उप अधीक्षक डॉक्टर नकुल चौधरी से की। पूर्व मंत्री ने कहा कि एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर मरीज और उनके परिजनों से अभद्र भाषा में बात करते हैं। इमरजेंसी में काफी देर तक मरीज पड़ा रहता है। इसके बाद इलाज शुरू होता है। पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि अगर एमजीएम अस्पताल की हालत नहीं सुधरी तो आजसू पार्टी आंदोलन करेगी।
इसे भी पढ़ें – उलियान में शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, बोले- भाजपा कार्यकाल में झारखंड का हुआ नुकसान
a female doctor misbehaved with former minister Ramchandra Sahis, In Jamshedpur Jharkhand, In the emergency ward of MGM Hospital, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, sakchi, there was an uproar, जमशेदपुर न्यूज़, साकची स्थित एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में महिला डॉक्टर ने पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस से की बदतमीजी, हुआ हंगामा