जमशेदपुर : आदिवासी हो युवा महासभा ने रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। इस रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्तदान हुआ। इस रक्तदान शिविर में आदिवासी हो युवा महासभा के गोमिया सुंडी, उपेंद्र बानरा, रवि सवैया, सुशील सवैया, नूना हेंब्रम, शिशु टुडू, वीर सिंह बानरा, लाडू देवगम, अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बिष्टुपुर से प्रधान डाकघर ने निकाली प्रभातफेरी, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा अभियान