जमशेदपुर: 8 अगस्त को कदमा में शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर बिष्टुपुर में झामुमो नेताओं ने शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया। यह बैठक घाटशिला के विधायक व झामुमो के जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी के अलावा गुड़ाबांदा और बहरागोड़ा समेत अन्य प्रखंडों से भी झामुमो के पदाधिकारी आए थे। बैठक में 8 अगस्त को शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह में जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य प्रशिक्षण कार्यशाला को जमशेदपुर निवासी पूर्व सीएम रघुवर दास ने किया संबोधित