जमशेदपुर: जर्मनी के बर्लिन में समर ओलंपिक वर्ल्ड गेम में वेटलिफ्टिंग में ब्रोंज मेडल जीतने वाली सामिया परवीन के अलावा रितेश कुमार, इंदु प्रकाश और पूनम कुमारी को झामुमो नेता बाबर खान ने सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में झामुमो के नेता शेख बदरुद्दीन भी मौजूद थे। उन्होंने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खिलाड़ियों को बुके और शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। रितेश कुमार ने बैडमिंटन में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था। इंदु प्रकाश ने साइकिलिंग में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था। पूनम कुमारी ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता था। इन सभी ओलंपिक विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर इनके कोच सतवीर सिंह सोहटा भी मौजूद थे। झामुमो नेता बाबर खान और शेख बदरुद्दीन ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश के साथ ही झारखंड का नाम भी रोशन किया है। यह अच्छा संकेत है। बाबर खान ने कहा कि इसके लिए टाटा कंपनी भी बधाई की पात्र है और सभी कंपनी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सरकार और खेल मंत्री हफीजुल अंसारी के प्रयास से झारखंड से अच्छे खिलाड़ी निकल रहे हैं। इस सम्मान समारोह में झामुमो नेता प्रमोद लाल, पिंटू लाल, सरफराज हुसैन, सैयद जफर अमीन, फैयाज खान, परवेज इराकी, एजाजुल हक बारी, अंसारी शेख, अलाउद्दीन शेख, शफीउद्दीन, शबाना परवीन आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती की रहने वाली महिला नदी में डूबी, तलाश में जुटी पुलिस
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र में फायरिंग कर रंगदारी मांगने के आरोपी कुख्यात बदमाश नीरज सिंह भगिना के घर पर
Pingback : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित अपने दफ्तर में लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्य