जमशेदपुर : द काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस जोनल योगा चैंपियनशिप शनिवार को आयोजित की जा रही है। इस योगा चैंपियनशिप का आयोजन बिष्टुपुर के नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में चल रहा है। इस चैंपियनशिप में 18 स्कूलों के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। छात्र और छात्राओं के लिए 6 श्रेणियां बनाई गई हैं। इसके लिए 6 जज तैनात किए गए हैं, जो इन श्रेणियों में विजेता छात्र-छात्राओं का चयन करेंगे। इस चैंपियनशिप में भाग ले रहे छात्राओं का कहना है कि वह काफी उत्साहित हैं। एक छात्र विक्रम ने बताया कि योगा करने से उसका मन शांत रहता है। इसलिए वह पूरी दिलचस्पी के साथ योगा करता है और इस चैंपियनशिप में भाग ले रहा है।
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर दिए बयान से आदिवासी नाराज, साकची में जलाया पुतला
16 school children participated in CISC Zonal Yoga Championship at Narbheram Hansraj English School in Bishtupur, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, बिष्टुपुर में नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल में सीआईएससी जोनल योगा चैंपियनशिप में 16 स्कूल के बच्चों ने लिया हिस्सा