जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी शुक्रवार को साकची में डीसी ऑफिस में नवनियुक्त उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से मिले। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने डीसी को बुके देकर उनका स्वागत किया। इस प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा सेंट्रल प्रबंधक गुरुद्वारा कमेटी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। पत्रकारों से बात करते हुए सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि डीसी उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से जिले वासियों को काफी उम्मीद है। सरकारी योजनाओं को डीसी अच्छे से धरातल पर उतार सकें। ताकि जिले का विकास हो। यही सब की कामना है।
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर दिए बयान से आदिवासी नाराज, साकची में जलाया पुतला