जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 14 में मोहम्मद खालिद मुस्तफा का उनकी पत्नी महजबीन नाज से झगड़ा हो गया। महजबीन नाज का आरोप है कि मोहम्मद खालिद मुस्तफा ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे घर की तलाशी ली गई। लेकिन पिस्टल नहीं मिला। मोहम्मद खालिद मुस्तफा का आरोप है कि महजबीन झूठ बोल रही है। पिस्टल निकालने की बात बेबुनियाद है। उनके पास कोई पिस्टल नहीं है। वह फंसाना चाहती है। मोहम्मद खालिद मुस्तफा ने बताया कि वह कतर में नौकरी करता था। उसकी शादी इसी साल जनवरी में महजबीन नाज से हुई है। महजबीन तलाकशुदा है। उसकी पहली शादी सोनारी में शादाब से हुई थी। महजबीन नाज उनसे रुपए मांग रही है। मोहम्मद खालिद मुस्तफा का कहना है कि जब उनके पास पैसा था तब वह इस पर पैसे खर्च करता था। अब उसके पास पैसा नहीं है। उसकी नौकरी चली गई है। इसीलिए झगड़ा हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें – साकची थाना क्षेत्र के हावड़ा ब्रिज के पास मेहर इंटरप्राइजेज में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा तफरी
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the wife accused him of pulling a pistol, the wife was quarreling with him for expenses, When the husband lost his job in Mango's Jawahar Nagar, जमशेदपुर न्यूज़, पत्नी ने लगाया पिस्टल तानने का आरोप, मानगो के जवाहर नगर में पति की नौकरी चली गई तो पत्नी खर्च के लिए पति से कर रही झगड़ा
Pingback : पंजाब के एथलीट रितिक सक्सेना हिंदुत्व के प्रचार के लिए निकले पैदल यात्रा पर, पहुंचे जमशेदपुर के स
Pingback : उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर उमा अस्पताल में मरीज की आंख निकालने के मामले में हत्या की प्राथमि