जमशेदपुर : टाटा स्टील ने प्रोवेट लाकड़ा को जमशेदपुर फुटबॉल क्लब यानी जमशेदपुर एफसी के साथ बुधवार को जोड़ा है। जमशेदपुर एफसी ने प्रॉवेट लकड़ा के साथ अनुबंध कर अपने डिफेंस को मजबूत किया है। प्रॉवेट लकड़ा पहले नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के डिफेंडर थे। नार्थ ईस्ट के साथ उनका एक साल का करार था। प्रोवेट लकड़ा ने पिछले सीजन में हाइलैंडर्स में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह अब तक 36 मैच खेल चुके हैं। 25 वर्षीय प्रॉवेट लकड़ा राइट बैक और लेफ्ट बैक दोनों तौर पर खेल सकते हैं। उनके अंदर बेहतर डिफेंसिव क्षमता है। प्रोवेट लकड़ा का जन्म पश्चिम बंगाल के कल्याणी में हुआ था। 2016-17 के अभियान में सदर्न सैमिटी के साथ आई लीग सेकंड डिवीजन में खेलने के साथ ही वह यूनाइटेड एफसी के युवा खिलाड़ी के रूप में चमके थे।
इसे भी पढ़ें – मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी गेट नंबर 2 के पास जमीन कारोबारी से मांगी गई ₹4 लाख रुपए रंगदारी, नहीं देने पर पिस्टल की बट से हमला
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Kargil Day celebrated at MS ITI, Mango, News Bee news, tribute paid to the martyrs, इंडियन सुपर लीग में खेलेंगे, एमजीएम में भर्ती, टाटा स्टील के जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने लकड़ा के साथ अनुबंध कर डिफेंस को किया मजबूर
Pingback : बिष्टुपुर में कांग्रेसियों ने मनाया कारगिल विजय दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीदों की स्थित