जमशेदपुर: मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13 का निवासी मोहम्मद गुलजार उर्फ भोलू इंदौर से लापता हो गया है। मोहम्मद गुलजार की बहन निकहत नाज ने बताया कि उसका भाई कपाली के रहने वाले चार लड़कों फहीम, शादाब, तौसीफ और शाहबाज के साथ 6 जून को काम करने के लिए इंदौर गया था। यह चारों लड़के कपाली स्थित रामू होटल चौक हरि मंदिर के पास के रहने वाले हैं। निकहत ने बताया कि 6 जून के बाद से उनके भाई का कोई फोन नहीं आया। एक जुलाई को गुलजार का दोस्त बंटी उनके घर आया और उसने बताया की गुलजार इंदौर से लापता है। इसके बाद घर वाले परेशान हो गए। मोहम्मद गुलजार का बार- बार फोन ट्राई करने लगे।
लेकिन गुलजार का फोन नहीं लग रहा था। 4 जुलाई को गुलजार का फोन लगा। इसे फहीम ने उठाया। जब उससे गुलजार के बारे में पूछा गया तो उसने कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया। उसने बताया कि वह इंदौर से गाड़ी में बैठ रहा है। जबकि निखत नाज का कहना है कि जब उसने कपाली जाकर पता किया तो पता चला कि वह एक हफ्ता पहले ही घर आ चुका है। पूछे जाने पर फहीम ने कहा कि वह अभी कोलकाता से आ रहा है। फहीम बोला कि अपना एड्रेस बताइए हम मोहम्मद गुलजार का मोबाइल फोन और सामान आपके घर पहुंचाना चाहते हैं। लेकिन मोहम्मद गुलजार के घर वालों ने सामान लेने से साफ इनकार कर दिया। उन लोगों का कहना है कि उनके भाई के साथ क्या हुआ इसके बारे में बताओ। इसके बाद घर वाले थाना पहुंचे। जहां थाने में इनकी शिकायत को नहीं सुना गया। इसके बाद मोहम्मद गुलजार के परिवार वाले एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी से अपने भाई को ढूंढने की गुहार लगाई। फहीम का कहना है की खाना खाकर मोहम्मद गुलजार बाहर टहल रहा था और टहलते- टहलते ही वह अचानक गायब हो गया। वहीं फहीम के बड़े भाई का कहना है कि उससे 30 हजार रुपये उससे लेकर आप लोग इंदौर जाकर छानबीन कर लीजिए। हमारे परिवार को परेशान मत करिए। लापता गुलजार के परिजन वालों ने रुपए लेने से साफ इनकार कर दिया। मोहम्मद गुलजार के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इंदौर काम करने गए अपने भाई को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है।
इसे भी पढ़ें – सिदगोड़ा में मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक, साकची नहीं जाएंगे मानगो के अखाड़ा जुलूस
Pingback : कपाली पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले मानगो के आजाद नगर से एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो को भेजा जेल, 4 म
Pingback : मानगो के जाकिर नगर इमामबारगाह में मजलिस के बाद निकले हजरत अली अकबर अलैहिस्सलाम के ताबूत, अजादारो