जमशेदपुर : धतकीडीह के रहने वाले अफरोज मल्लिक को परिजन इलाज के लिए गोलमुरी स्थित आकाशदीप प्लाजा में एक डॉक्टर के पास ले गए थे। यहां अचानक अफरोज मल्लिक को हार्टअटैक पड़ा। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और अफरोज मल्लिक को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया। यहां अफरोज मल्लिक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। टीएमएच के शव गृह में अफरोज मल्लिक की लाश रख दी गई है। परिजनों ने बताया कि अफरोज मल्लिक का इलाज बिष्टुपुर के स्टील सिटी नर्सिंग होम में चल रहा था। वहां से वह आकाशदीप प्लाजा में इलाज कराने आया था। गेट पर ही उसे हार्टअटैक आया और वह गिर गया था।
इसे भी पढ़ें – टेल्को थाना क्षेत्र के राधिका नगर के गणेश पथ का रहने वाला किशोर लापता, रो रही मां
Dhatkidih's youth had a hard attack in Golmuri, doctors declared dead in TMH, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, गोलमुरी में धतकीडीह के युवक को पड़ा हार्ड अटैक, जमशेदपुर न्यूज़, टीएमएच में डाक्टरों ने घोषित किया मृत
Pingback : मणिपुर की घटना के विरोध में जनता दल यूनाइटेड ने साकची में डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन, मणिपुर सीएम