Home > Jamshedpur > मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024, पिछले दो चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों के ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ के साथ बैठक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर मंथन

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024, पिछले दो चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों के ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ के साथ बैठक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर मंथन

निजी विद्यालय/ कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ भी की गई बैठक, युवा मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा नाम निबंधन कराने की अपील
जमशेदपुर:
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के सफल संचालन के लिए सोमवार को डीसी ऑफिस में दो अहम बैठकें हुईं। इन बैठकों में अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, एसओआर-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी दीपू कुमार, अनुमंडल अधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक, उप निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के वैसे 10 बूथ जहां मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा उनके ईआरओ, एईआरओ व बीएलओ को इस मीटिंग में बुलाया गया था। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने पर जोर दिया गया। मृत और स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाना हो या नए मतदाताओं को नाम जोड़ना, सभी बीएलओ को साफ निर्देश दिया गया कि बिना किसी त्रुटि के स्वच्छ मतदाता सूची का निर्माण करें। घर-घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करें। ताकि, एक भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे।

इसे भी पढ़ें – मानगो के जाकिर नगर में इमामबारगाह हजरत अबू तालिब में मजलिस के बाद निकला 6 महीने के मासूम अली असगर का गहवारा

पिछले लोकसभा चुनाव में इन बूथों पर सबसे कम मतदान
पिछले लोकसभा चुनाव में 44- बहरागोड़ा में बूथ नंबर- 47, 109, 50, 44, 243, 242, 126, 204, 248, 178 (% 58-66), 45-घाटशिला में बूथ नंबर 203, 44, 46, 204, 199, 214, 259, 202, 275, 201 (% 27-51), 46- पोटका में बूथ नंबर- 57, 50, 55, 56, 27, 65, 14, 39, 95, 29 (% 42-53), 47- जुगसलाई में बूथ नंबर -199, 203, 205, 201, 304, 208, 202, 330, 196, 179 (%42-48), 48- जमशेदपुर पूर्वी में बूथ नंबर- 161, 152, 162, 229, 193, 144, 150, 160, 149, 52 (%35-41) तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी में बूथ नंबर- 168, 169, 127, 125, 93, 167, 126,161, 108, 135 (%26-43) ऐसे बूथ हैं जिन्हें कम मतदान प्रतिशत वाले केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया है।

इसे भी पढ़ें – मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करने की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने साकची गोल चक्कर पर फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

पिछले विधानसभा चुनाव में इन बूथों पर सबसे कम मतदान
विधानसभा चुनाव की बात करें तो 44- बहरागोड़ा में बूथ नंबर- 47, 109, 50, 243, 53,248, 242, 230, 178, 204, 260 (% 56-64), 45-घाटशिला में बूथ नंबर-203, 44, 46,202, 214, 205, 199, 204, 201, 259 (% 28-43), 46- पोटका में बूथ नंबर- -57, 56, 50, 29, 18, 44, 21, 55, 49, 60 (% 42-50), 47- जुगसलाई में बूथ नंबर – – 199, 201, 330, 203, 205, 202, 179, 306, 304, 196 (% 36-44), 48- जमशेदपुर पूर्वी में बूथ नंबर- -161, 162, 152, 229, 160, 193, 143, 150, 144, 140 (% 31-39) तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी में बूथ नंबर- 168, 93, 127, 169, 167, 241, 173, 20, 161, 40 (% 23-39) कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें – पोटका के हल्दीपोखर में सीओ पर इस्लामी मतभेद बढ़ाने का आरोप, साकची में डीसी ऑफिस पहुंचे लोग, सीओ को हटाने की मांग

हेल्पलाइन ऐप के जरिए करें आनलाइन आवेदन
निजी विद्यालय एवं कॉलेजों के प्रिसिंपल के साथ बैठक में बताया गया कि 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके तथा 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा फॉर्म-6 भरने की अहर्ता रखते हैं। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, नाम/ पता आदि त्रुटियों को शुद्ध करने, मृत/ स्थानांतरित, फोटो अपडेट करने आदि से संबंधित काम किए जा रहे हैं । सभी प्रिसिंपल से शत प्रतिशत युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के अपील की गई। उन्हें बताया गया कि नाम जोड़ने के लिए बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6 भरना होगा। नाम हटाने के लिए फॉर्म 7, एनआरआई मतदाता के लिए फॉर्म 6A से नाम जोड़ा जा सकता है। किसी तरह के संशोधन के लिए फॉर्म 8 से आवेदन कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए मतदाता खुद भी ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है या ऑनलाइन आवेदन चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर भी जमा कर सकते हैं। साथ ही किसी भी तरह की निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!