Home > Education > आधार ने दिलाई भारतीयों को डिजिटल पहचान : परोमा चटर्जी, एक्सएलआरआइ में हुआ री-एनविजन 2023 का आयोजन

आधार ने दिलाई भारतीयों को डिजिटल पहचान : परोमा चटर्जी, एक्सएलआरआइ में हुआ री-एनविजन 2023 का आयोजन

जमशेदपुर : एक्सएलआरआई के पीजीडीएम (जीएम) की ओर से री-एनविजन 2023 का आयोजन किया गया. जिसमें भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर व फिनटेक विषय पर मंथन किया गया. दो सत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सत्र की शुरुआत एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज, एस जे ने दीप प्रज्वलित कर की. इस दौरान उन्होंने एक्सएलआरआइ द्वारा विद्यार्थियों को पठन-पाठन के दौरान ही अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट से रूबरू करवाने की दिशा में किये जाने वाले प्रयासों की सराहना की. मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में रिवोल्यूट कंपनी में भारत के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर परोमा चटर्जी मौजूद थी. उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर व फिनटेक के योगदान पर प्रकाश डाला.
भारत के डिजिटल परिवर्तन पर अपनी बातों को रखते हुए उन्होंने पहला मोबाइल वॉलेट लाइसेंस बनाने, बाढ़ प्रवण क्षेत्रों में बैंक रहित लोगों को सशक्त बनाने में उनके द्वारा किये गये प्रयासों पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान उन्होंने देश में मोबेलिटी, आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता और खाता एग्रीगेटर प्रणाली की शुरुआत को डिजिटल लेनदेन में क्रांति करार दिया. परोमा चटर्जी ने डिजिटल पहचान सत्यापन के लिए आधार की सफलता पर अपनी बातों को रखते हुए कहा कि आधार ने भारतीय को डिजिटल पहचान दी, साथ ही और छोटे पैमाने के व्यापारियों के व्यापार विस्तार पर इसके प्रभाव की जानकारी भी दी. इस दौरान एक पैनल पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें व अलग-अलग माध्यम से इस बात की भी चर्चा होगी कि डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर किस प्रकार व्यक्तिगत व संस्थागत बिजनेस को बढ़ाने में कारगर साबित हो रही है. दूसरे सत्र में एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया. जिसमें ओपन इनोवेशन के प्रमुख फिनटेक प्लेटफॉर्म बार्कलेज राइज इंडिया की लिन्सी थेराटिल ने वित्तीय समावेशन के महत्व और भारतीयों के स्थानीय समाधान के लिए तैयार किए गए बाजार के प्रभाव पर प्रकाश डाला. ट्रांसबैंक के संस्थापक एवं सीईओ वैभव तांबे ने इंडिया स्टैक को एक मजबूत बुनियादी ढांचे के रूप में रेखांकित किया और नए फिनटेक उत्पादों के महत्व पर बल दिया. वहीं, मर्चेंट लेंडिंग भारतपे के चीफ बिजनेस ऑफिसर ध्रुव धनराज बहल ने देश में विकसित हो रहे वित्त मॉडल और डेटा का उपयोग करके व्यक्तिगत कस्टमर प्रोफाइलिंग के महत्व पर प्रकाश डाला. इस दौरान टाटा डिजिटल के चीफ स्ट्रेटेजी एंड बिजनेस ऑफिसर सह संस्थापक सह गौरव हजरती ने भारत के समक्ष आने वाली चुनौतियां, उनके समाधान व भारत के लोगों के जीवन को प्रभावित करने में टाटा की भूमिका पर प्रकाश डाला. वॉलमार्ट ग्लोबल टेक इंडिया के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर अभिषेक राजन ने भारतीय बाजारों के संबंध में चर्चा करते हुए अन्य अर्थव्यवस्थाओं के लिए वित्तीय उत्पाद बनाने व भारत के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें – पोटका के हल्दीपोखर में सीओ पर इस्लामी मतभेद बढ़ाने का आरोप, साकची में डीसी ऑफिस पहुंचे लोग, सीओ को हटाने की मांग

You may also like
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!