धतकीडीह सामुदायिक भवन में और मानगो के डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन में दिव्यांगता शिविर लगाया जाएगा। धतकीडीह स्थित सामुदायिक भवन में 23 जुलाई को और मानगो के शंकोसाई में 27 जुलाई को यह दिव्यांगता शिविर लगेगा। यह जानकारी शुक्रवार को डीसी विजया जाधव ने विज्ञप्ति जारी कर दी है।