न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : जादूगोड़ा में बागबेड़ा कॉलोनी के रहने वाले अमन कुमार गौरी ने लूट की घटना अंजाम दी थी। इस मामले में बागबेड़ा थाने में 3 अप्रैल को लूट का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपी अमन कुमार गौरी को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। कोर्ट ने उसके खिलाफ इश्तहार निर्गत किया है। पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ बागबेड़ा कॉलोनी में आरोपी के घर से इश्तहार चिपकाया है। जादूगोड़ा थाने के पुलिस अवर निरीक्षक सकलदेव महतो ने बताया की अमन कुमार गौरी अप्रैल साल 2022 में नरवा पुल पर फायरिंग कर मोटरसाइकिल लूट लेने की घटना में आरोपित है। अगर वह कोर्ट में हाजिर नहीं होगा तो उसके घर की कुर्की की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – गोविंदपुर के थीम पार्क में तालाब में डूब कर एक युवक की मौत, गोताखोरों ने निकाला शव
Crime news, In Jamshedpur Jharkhand, Jaduguda police pasted the advertisement at the house of the accused in Bagbeda, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, News Bee news, played Dugdugi, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जादूगोड़ा पुलिस ने बागबेड़ा कॉलोनी में ढोल बजाकर लूट के आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार