न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाया जाएगा। यानी शिक्षण संस्थान में काम करने वाला कोई भी तंबाकू का प्रयोग नहीं करे। इसे लेकर बुधवार को खास महल स्थित सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने की। कार्यक्रम में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान अभियान की गाइड लाइन पर चर्चा की गई। वहां मौजूद सभी डाक्टरों, अधिकारियों और कर्मचारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया कि तंबाकू जनित पदार्थों से शिक्षण संस्थान को कैसे दूर रखना है। इस कार्यशाला में जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। कार्यशाला के दूसरे प्रशिक्षक डॉ मोहम्मद असद ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि तंबाकू किस तरह समाज और वातावरण को दूषित कर रहा है। मौसमी चटर्जी ने राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर चर्चा की और कुंदन कुमार ने लोगों को बताया कि बच्चों को किस तरह तंबाकू से दूर रखना है।
इसे भी पढ़ें – भुवनेश्वर में नदी में डूबने से मानगो के जेकेएस सोसाइटी के रहने वाले छात्र की मौत, तीन अन्य भी डूबे