न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : गौड़ समाज ने बारीडीह में झारखंड राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी का अभिनंदन किया। इस अभिनंदन समारोह में राजू गिरी को सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में गौड़ समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद थे। इस मौके पर झारखंड राज्य गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी ने कहा कि राज्य की सभी गौशालाओं के लिए डॉक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था होगी। अगर कहीं रास्ते में किसी गाय का निधन होता है तो उसके लिए भी एंबुलेंस की व्यवस्था होगी कि वहां से उठाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए पहुंचाया जा सके।
इसे भी पढ़ें –सिदगोड़ा थाना पुलिस ने जेल में बंद सोनू सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने वाले आरोपी को कोलकाता से किया गिरफ्तार, भेजा जेल